08 October 2016
पाक को मोदी से उम्मीद, कहा यू-टर्न लेने में लचीचे हैं मोदी
मंसब ने कहा, मोदी यह नहीं चाहेंगे। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ना भारत के लिए विनाशकारी, उसे कमजोर बनाने वाला और हानिकारक होगा। हम भारत की युद्ध संबंधी बयानबाजी का जवाब युद्ध संबंधी बयानबाजी से नहीं देना चाहते। हम भारत को उसके लहजे में जवाब नहीं दे रहे। हम अब भी शांति चाहते हैं। (एजेंसी)