Advertisement
20 August 2018

पाक के विदेश मंत्री का दावा- मोदी ने दिया इमरान खान को बातचीत का न्योता, भारत ने किया खारिज

ANI

पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में नई सरकार सत्ता में आ गई है। सोमवार को इमरान खान की कैबिनेट के मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है।

शाह महमूद ने दावा किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी लिखकर इमरान खान को बातचीत के न्योता दिया है।

इस बयान का भारत ने तुरंत खंडन किया है। समाचार एजेंसी एएनआई  ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने केवल इमरान खान को बधाई संदेश दिया था। उसमें बातचीत के संबंध में कोई प्रस्‍ताव नहीं था।

Advertisement

बता दें कि इस्लामाबाद में शपथ ग्रहण के बाद शाह महमूद कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के परमाणु ताकत होने तक की बात की। उन्होंने भारत को संबोधित करते हुए यहां तक कहा कि दुस्साहस की कोई जगह नहीं है।

इससे पहले पाकिस्‍तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद इमरान खान ने रविवार को देश के नाम पहला संबोधन दिया। इसमें उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि कि पाकिस्‍तान अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को सुधारना चाहता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, wrote, congratulatory letter, Imran Khan, no new proposal for dialogue, Sources, Pak Foreign Minister SM Quershi, claim
OUTLOOK 20 August, 2018
Advertisement