Advertisement
01 April 2015

बांग्लादेश: ब्लॉगर हत्या मामले में दो गिरफ्तार

एपी

वशीकुर रहमान की हत्या के मामले में बांग्लादेशी पुलिस ने मदरसा के दो छात्रों जकीरूल्ला और अरीफुल तथा दो अन्य के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज किया है। ढाका के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट युनुस खान ने मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार दो लोगों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। चार इस्लामिस्ट के खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने 10 दिन की हिरासत मांगी थी। चारों चटगांव के एक मदरसे के छात्र हैं। रहमान की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद यह आदेश आया।

फेसबुक पर रहमान की ईशनिंदा वाली टिप्पणियों के कारण आरोपियों ने कथित रूप से उसकी हत्या कर दी। जकीरूल्ला ने अदालत को बताया, उसकी (रहमान) हत्या करना हमारा धार्मिक कर्तव्य था... यह जन्नत में हमारी जगह पक्की करेगा।

एक पुलिस अधिकारी ने पहले संवाददाताओं को बताया था कि प्राथमिक जांच में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मासुम और अबु तहेर नामक लोगों के कहने पर रहमान की हत्या की। जकीरूल्ला ने अदालत को बताया कि ताहेर ने ही कुल्हाड़ी से वार किया था। हमले के बाद रहमान की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन उस क्षेत्र में रहने वाले किन्नरों ने उनका पीछा किया और दो लोगों को पकड़ लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बांग्लादेश, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर, मदरसा, ढाका, वशीकुर रहमान, हत्या, गिरफ्तारी
OUTLOOK 01 April, 2015
Advertisement