Advertisement
04 December 2016

शरीफ ट्रंप से मिलने को बेताब, अगले महीने कर सकते हैं अमेरिका यात्रा

गूगल

शरीफ और ट्रंप के बीच पिछले हफ्ते टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की इस यात्रा की अटकलें लगने लगी हैं। सूत्रों ने बताया कि विदेश मामलों पर शरीफ के विशेष सहायक तारिक फातिमी इस यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए आज अमेरिका जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री निवास के सूत्रों ने बताया कि अमेरिका के नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शरीफ की मौजूदगी का प्रस्ताव भी विचाराधीन है लेकिन अबतक कुछ तय नहीं हुआ है।

एक्सप्रेस टिब्यून ने प्रधानमंत्री के एक करीब सूत्र के हवाले से लिखा है, ऐसे मौकों पर आमतौर पर राष्ट्राध्यक्षों एवं शासनाध्यक्षों को न्यौते भेजे जाते हैं। ऐसे किसी भी निमंत्राण का सकारात्मक जवाब देने का विकल्प विचाराधीन है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan Prime Minister, Nawaz Sharif, visit, US, oath taking ceremony, President-elect, Donald Trump
OUTLOOK 04 December, 2016
Advertisement