Advertisement
07 April 2015

नेपाल में बंद, प्रचंड की बेटी गिरफ्तार

पीटीआइ

बंद का आह्वान नए संविधान में जातीय पहचान पर आधारित संघवाद के लिए सरकार पर दबाव बनाने को लेकर किया गया था। पुलिस ने बताया कि यूसीपीएन (माओवादी) प्रमुख प्रचंड की 39 वर्षीय बेटी रेनू दहल को वाहनों में तोड़फोड़ करने में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया गया है। बंद के दौरान बड़े बाजार, शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। वहीं काठमांडो एवं अन्य बड़े शहरों में बंद के दौरान वाहनों की आवाजाही ठप रही।

विपक्षी प्रदर्शनकारियों की मंगलवार सुबह काठमांडो के बिजली बाजार में पुलिस के साथ झड़प हुई जब प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की कोशिश की। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। झड़प में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने तीन दिन के बंद के पहले दिन काठमांडो के कोटेश्वर इलाके में एक टैक्सी भी फूंक दी। पश्चिमी नेपाल के पर्यटन स्थल पोखरा में प्रदर्शनकारियों ने चार वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दक्षिणी नेपाल के जलेश्वर नगर निकाय क्षेत्र में एक बस फूंक दी गई। बंद का समर्थन माओवादी,  मधेसी मोर्चा और कुछ जातीय पहचान आधारित पार्टियां कर रही हैं। उन्होंने संविधान को मतदान की प्रक्रिया के जरिये लागू करने के सरकार के कदम का विरोध किया है। वे संघवाद और शासन के स्वरूप जैसे मुख्य मुद्दों पर आमराय बनाने की मांग कर रहे हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन विपक्ष के साथ वार्ता विफल होने के बाद संसद में मतदान के जरिये संविधान के मसौदे को मंजूरी दिलाने की कोशिश कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेपाल, बंद, संविधान, माओवादी पार्टी, प्रचंड, सत्तारूढ़ गठबंधन, मधेशी पार्टी, दुनिया
OUTLOOK 07 April, 2015
Advertisement