Advertisement
26 November 2021

बांग्लादेश, म्यांमार में भूकंप के तेज झटके, भारत में भी हिली धरती, जानें कितनी थी तीव्रता

बांग्लादेश, म्यांमार और भारत के पूर्वोत्तर इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बांग्लादेश में चटगांव से 175 किमी पूर्व भूकंप के तेज झटके आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है। यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (ईएमएससी) के मुताबिक यह भारत-म्यांमार बार्डर का क्षेत्र पड़ता है। इसके झटके पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम में दूर तक महसूस किए गए।

भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के मुताबिक, मिजोरम के थेनजोल के 73 किमी दक्षिण पूर्व में आज सुबह लगभग 5:15 बजे 6.1 की तीव्रता का भूकंप आया।

ईएमएससी की ओर से अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए प्रमाणों के मुताबिक, कोलकाता और गुवाहाटी के अधिकतर हिस्सों में धरती करीब 30 सेकंड तक हिली। इस भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

Advertisement

इस भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश बांग्लादेश के चटगांव में था, जो मिजोरम के थेँजावल से 73 किलोमीटर दक्षिणपूर्व (एसई) में है। भारतीय समयानुसार भूकंप 5:15 एएम बजे आया। इसका केंद्र सतह से 12 किलोमीटर की गहराई में था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बांग्लादेश, म्यांमार, भूकंप, नॉर्थईस्ट, Strong tremors of earthquake, Bangladesh, Myanmar
OUTLOOK 26 November, 2021
Advertisement