Advertisement
25 August 2016

काबुल स्थित अमेरिकी विश्वविद्यालय पर आतंकी हमला, 13 की मौत

twitter

अफगानिस्तान के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी के मुताबिक बुधवार की शाम हुए आतंकी हमले में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि कई मृतकों में सात छात्र भी शामिल हैं। तीन पुलिस अधिकारी और दो सुरक्षा प्रहरी भी मारे गए हैं। फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन तालिबान पर संदेह जताया जा रहा है। सिद्दीकी ने बताया कि ज्यादातर मौतें क्लासरूम में खिड़कियों के पास गोलीबारी से हुई हैं। मंत्रालय ने बताया कि 36 लोग घायल हुए हैं जिनमें नौ पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

काबुल स्थित अमेरिकन यूनीवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान में यह हमला कल शाम सात बजे शुरू हुआ जब एक आत्मघाती कार हमलावर ने विश्वविद्यालय के द्वार पर विस्फोट कर दिया। सिद्दीकी ने बताया कि पुलिस ने दो हमलावरों को तड़के करीब साढ़े तीन बजे मार गिराया। विश्वविद्यालय की इमारत में फंसे 200 से अधिक लोगों, जिनमें ज्यादातर छात्र थे उन्हें निकाल लिया गया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अस्पताल में कुछ घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, यह आतंकवाद की जड़ को खत्म करने के हमारे लक्ष्य को मजबूत करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अफगानिस्तान, अमेरिकन यूनीवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान, काबुल, आतंकी हमला, गृह मंत्रालय, सादिक सिद्दीकी, तालिबान, राष्ट्रपति, अशरफ गनी, Afghanistan, Kabul, American University of Afghanistan, Terrorist attack, Interior ministry, Taliban, President, Ashraf Ghani
OUTLOOK 25 August, 2016
Advertisement