14 January 2021
चीन में आठ महीने बाद कोराेना संक्रमण से पहली मौत, मामले बढ़ने से फिर लॉकडाउन की ओर बढ़े प्रांत
चीन में आठ महीने के अंतराल में कोरोना वायरस(कोविड-19) से एक व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया है।
नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को बताया कि हुबेई प्रांत में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी। इस मामले को महामारी के नये प्रसार के रूप में देखा जा रहा है। लिहाजा कई प्रान्त सख्त लॉकडाउन की योजना बना रहे हैं।
चीन में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 138 नये मामले सामने आये हैं। इनमें 80 मामले हुबेई और 43 हिलोंगजियांग प्रांत में दर्ज किये गये हैं।
Advertisement
पिछले वर्षांत में ही हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोना वायरस के उदगम के रूप में सामने आया था और इस महामारी से विश्व भर में अब तक करीब 20 लाख लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं।