Advertisement
30 May 2015

गद्दाफी स्टेडियम के निकट विस्फोट, पुलिसकर्मी की मौत

पीटीआाइ

विस्फोट के समय स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच एकदिवसीय मैच चल रहा था। गद्दाफी स्टेडियम से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित कलमा चौक के निकट रात करीब नौ बजे ऑटो रिक्शा में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने उस समय विस्फोट कर दिया जब यहां पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच एक दिवसीय मैच चल रहा था। घायल चार लोगों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उप निरीक्षक अब्दुल मजीद को मृत घोषित कर दिया गया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विस्फोट के तुरंत बाद एक बयान जारी कर कहा कि यह बिजली के टांसफार्मर में हुआ धमाका था जो किसी गड़बड़ी के कारण हुआ था। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट स्थल पर मीडिया समेत किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस बात से इनकार करते रहे कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था। लाहौर के पुलिस प्रमुख अमीन वेन्स ने कहा,  एक ऑटो रिक्शा में रखे गए गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ।

घटनास्थल से फॉरेंसिक नमूने एकत्र किए गए हैं ताकि विस्फोट संबंधी और जानकारी पता चल सके। उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह एक आत्मघाती हमला था। हालांकि सूचना मंत्री परवेज राशिद ने जियो न्यूज से कहा,  कलमा चौक के निकट हमलावर को रोकने की कोशिश में एक पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवा दी। उस अधिकारी की बहादुरी ने गद्दाफी स्टेडियम पर हमले की कोशिश नाकाम कर दी।

Advertisement

राशिद ने क्रिकेट मैच चलने के दौरान विस्फोट संबंधी समाचार उजागर नहीं करने के लिए पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान 20,000 से अधिक दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे और विस्फोट के समाचार के बाद भय से भगदड़ मचने का खतरा था। पहले यह रिपोर्ट मिली थीं कि विस्फोट में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हुई है लेकिन बाद में पता चला कि विस्फोट में उप निरीक्षक और हमलावर की मौत हुई है।

स्थानीय इलेक्ट्रानिक मीडिया ने पहले (पीसीबी के दावे पर) गद्दाफी स्टेडियम के निकट विस्फोट की सूचना दी थी लेकिन बाद में यह दावा किए जाने के बाद कि धमाका इलाके में बिजली के एक ट्रांसफार्मर के कारण हुआ था, उसने इस संबंधी कोई समाचार प्रसारित नहीं किया। पाकिस्तान में छह साल बाद पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है जब मेजबानों और जिम्बाब्वे के बीच गद्दाफी स्टेडियम में पहला ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया।

पंजाब सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम को राष्ट्रपति पद के स्तर की सुरक्षा दी है कि उसके दौरे के दौरान कोई भी आतंकी घटना न हो। मार्च 2009 के बाद यह किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है। मार्च 2009 में लाहौर के लिबर्टी चौक (गद्दाफी स्टेडियम के समीप) पर तालिबान ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला किया था जिसमें टीम के छह सदस्य घायल हो गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गद्दाफी स्टेडियम, क्रिकेट परिसर, आत्मघाती हमला, पुलिसकर्मी की मौत, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, एकदिवसीय मैच, Gaddafi Stadium, Cricket Complex, suicide attacks, policeman 's death, Pakistan, Zimbabwe, ODI
OUTLOOK 30 May, 2015
Advertisement