Advertisement
07 November 2024

अमेरिका में ट्रंप सरकार! भारत के साथ रिश्तों पर कैसा होगा असर?

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञों ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के दौरान भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे, लेकिन आव्रजन, आयात होने वाली वस्तुओं पर शुल्क लगाने जैसे कुछ मुद्दों पर असहजता की स्थिति हो सकती है।

विशेषज्ञों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कठिन मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिए जाने की संभावना है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है।

ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में विदेशी वस्तुओं, खासकर से चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर अधिक ‘शुल्क’ लगाने का प्रस्ताव रखा था तथा अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अन्य देशों के लोगों को वापस उनके देश भेजने के लिए एक अभियान शुरू करने का वादा किया था।

Advertisement

यह स्पष्ट होने के कुछ ही समय बाद कि ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे, कैपिटल हिल में वरिष्ठ नेता एवं संचार मामलों के रणनीतिकार अनंग मित्तल ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख नेताओं का मानना है कि 21 सदी को आकार देने में भारत-अमेरिका संबंधों की ‘‘महत्वपूर्ण’’ भूमिका होगी।

चुनाव से एक दिन पहले, ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ के ‘अमेरिका चैप्टर’ के कार्यकारी निदेशक ध्रुव जयशंकर ने कहा कि नयी दिल्ली को ट्रंप प्रशासन के साथ व्यापार और आव्रजन के मुद्दों पर कठिन वार्ता करनी पड़ सकती है।

उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘जहां तक ट्रंप का सवाल है, मुझे लगता है कि व्यापार और आव्रजन के मुद्दे पर कुछ कठिन वार्ताएं होंगी, हालांकि कई अन्य मुद्दों पर उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बहुत सकारात्मक संबंधों की बात कही है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Donald trump, US presidential election, Narendra Modi, India US relationship, Joe Biden
OUTLOOK 07 November, 2024
Advertisement