Advertisement
02 August 2025

ट्रंप बनाम मेदवेदेव: रूस के पूर्व राष्ट्रपति पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति, बताया 'पागल और कमजोर"

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार निशाने पर कोई घरेलू नेता नहीं बल्कि रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव हैं। ट्रंप ने मेदवेदेव पर तीखा हमला बोला है और उन्हें "पागल" तक कह डाला। दरअसल, मेदवेदेव ने हाल ही में एक बयान में अमेरिका को "रूस का दुश्मन" बताया था और कहा था कि ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने पर भी रूस को अमेरिका से कोई खास उम्मीद नहीं है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Truth Social’ पर लिखा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ तो सम्मानजनक संबंध रखते थे, लेकिन मेदवेदेव जैसे "पागल और कमजोर" नेताओं से उन्हें नफरत है। ट्रंप ने यहां तक कहा कि अगर वे फिर से राष्ट्रपति बने तो ऐसे बयानों का करारा जवाब देंगे।

ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनावों की तैयारी चल रही है और ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर रहे हैं। इस बीच विदेश नीति और खासकर रूस से अमेरिका के संबंध चुनावी मुद्दा बनते जा रहे हैं।

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह आक्रामक रुख उनके पुराने रुख से मेल नहीं खाता, क्योंकि उनके कार्यकाल में उन पर रूस के प्रति नरमी बरतने के आरोप लगे थे। हालांकि ट्रंप हमेशा इस आरोप को नकारते रहे हैं और दावा करते हैं कि उनके रहते रूस ने कभी अमेरिका की सीमाओं को लांघने की हिम्मत नहीं की।

मेदवेदेव और ट्रंप की यह जुबानी जंग यह भी दिखाती है कि रूस-अमेरिका संबंध किस हद तक तनावपूर्ण हो चुके हैं। आने वाले दिनों में यह विवाद और बढ़ सकता है, खासकर जब ट्रंप राष्ट्रपति चुनावों के मुख्य केंद्र में हों।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Donald Trump, Dmitry Medvedev, Russia US relations, US elections 2024, Vladimir Putin, Truth Social, foreign policy, Trump Russia conflict
OUTLOOK 02 August, 2025
Advertisement