Advertisement
12 March 2022

यूक्रेन संकट: अमेरिका देगा युद्धग्रस्त यूक्रेन को 13.6 अरब डॉलर की मदद, सीनेटर चक शूमर बोले, यूक्रेन को अकेला नहीं छोड़ेंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब निर्णायक मोड़ लेता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी कांग्रेस ने युद्धग्रस्त यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों को 13.6 अरब डॉलर की सैन्य व मानवीय आपात मदद प्रदान करने को मंजूरी दे दी है।

बता दें कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लाख से अधिक लोगों को देश छोड़कर भागना पड़ा है। सीनेट ने बृहस्पतिवार देर रात कुल 1.5 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर के प्रस्ताव को मंजूरी दी। प्रस्ताव के पक्ष में 68 जबकि विरोध में 31 वोट पड़े।

सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने मतदान से कुछ देर पहले कहा, ''हम यूक्रेन के लोगों से वादा करते हैं कि उन्हें पुतिन के खिलाफ लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। और थोड़ी ही देर में जब हम इस प्रस्ताव को पारित कर देंगे, तो यह वादा पूरा हो जाएगा।''

Advertisement

सदन ने बुधवार को आसानी से विधेयक को पारित कर दिया था, लेकिन इसे बृहस्पतिवार दे रात अंतिम मंजूरी दी गई। इसपर राष्ट्रपति जो बाइडन के हस्ताक्षर होने हैं।

    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Russia-Ukriane, Russia Ukraine war, Ukraine Crisis, Financial aid to Ukraine, Joe Biden, Putin
OUTLOOK 12 March, 2022
Advertisement