अफगान हमला पीड़ितों को अमेरिका देगा मुआवजा
अमेरिका की ओर से हवाई हमले में क्षतिग्रस्त हुए अस्पताल की मरम्मत की भी पेशकश की गई। इस हमले में 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे। हालांकि मुआवजे की राशि का अभी खुलासा अभी नहीं किया गया है। पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कल कहा, रक्षा मंत्रालय का मानना है कि अफगानिस्तान के कुंदुज में डाॅक्टर्स विदआउट बाॅडर्स के अस्पताल के साथ हुई इस त्राासद घटना के परिणामों पर गौर किया जाए। उन्होंने कहा, मंत्राालय जो एक कदम उठा सकता है, वह है- अमेरिकी सैन्य अभियानों के कारण घायल हुए गैर-लड़ाकू नागरिकों को और मारे गए गैर-लड़ाकू नागरिकों के परिवारों को संवेदना राशि देना।
कुक ने कहा कि कमान्डर्स इमरजेंसी रिस्पाॅन्स प्रोग्राम और यूएस फोर्सेज-अफगानिस्तान के पास यह अधिकार है कि वे संवेदना के तौर पर भुगतान कर सकते हैं और अस्पताल की मरम्मत के लिए राशि दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूएसएफओआर-ए उचित भुगतान की राशि तय करने के लिए प्रभावित लोगों के साथ मिलकर काम करेगा। कुक ने कहा, यदि जरूरी और उचित हुआ तो प्रशासन कांग्रेस से अतिरिक्त अधिकार मांगेगा।