Advertisement
17 July 2024

क्या ट्रंप पर हिंसा में था ईरान का हाथ? जानिए विदेश मंत्रालय का क्या है कहना

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नसीर कनानी के हवाले से कहा कि ईरान ‘‘ट्रंप पर हाल में हुए सशस्त्र हमले में किसी भी प्रकार की संलिप्तता या ऐसी किसी कार्रवाई की ईरान की मंशा के बारे में दावों को सिरे से खारिज करता है।’’

कनानी ने हालांकि कहा, ‘‘इस्लामिक गणराज्य शहीद जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के अपराध में ट्रंप की सीधी भूमिका के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।’’

सुलेमानी, ईरानी इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर कुद्स फोर्स के कमांडर थे और जनवरी 2020 में बगदाद में अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए थे।

Advertisement

अमेरिका के दो अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि शनिवार को पेनसिल्वेनिया में हुई रैली से कुछ दिनों पहले ईरान से ट्रंप की जान को खतरे के कारण उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करायी गयी थी लेकिन इसका रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या की कोशिश से कोई संबंध नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अमीर सैयद इरावनी ने मंगलवार को तेहरान के खिलाफ आरोपों को ‘‘निराधार’’ तथा ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Attack on Donald trump, Donald Trump, Donald trump assassination attempt, Iran, USA
OUTLOOK 17 July, 2024
Advertisement