Advertisement
16 March 2017

मोदी की प्रचंड जीत से चीन भी घबराया, संबंधों में सख्‍ती आने की जताई आशंका

google

चीन केअखबार ग्लोबल टाइम्स ने लेख में लिखा है कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता पर जिस तरह से अपनी पकड़ बनाई है उससे साफ है कि भारत में 2019 में उनका फिर से पीएम बनना तय है। अखबार ने अपने लेख में लिखा है कि पीएम मोदी की हार्डलाइनर छवि अब भारत में और मजबूत होगी। भारत और चीन के रिश्तों में पहले से कई मुद्दों को लेकर खटास चल रही है।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने यह संभावना भी जताई है कि अब भारत चीन के साथ समझौता नहीं करने की नीति को लेकर आगे बढ़ेगा। लेख में यह भी लिखा है कि पहले के मुकाबले आज के भारत में काफी बदलाव नजर आने लगा है। जब से प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में आए हैं तब से भारत की घरेलू कूटनीति में  और आक्रामक रुख दिखाई देने लगा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, चीन, मीडिया, यूपी की जीत, संबंध, china, pm modi, media, up victory
OUTLOOK 16 March, 2017
Advertisement