Advertisement
07 February 2015

आइएस के खिलाफ अमेरिका के साथ अमीरात

एएफपी

अमीरात ने आइएस द्वारा जार्डन के एक विमान चालक की हत्या के बाद हवाई कार्रवाई निलंबित कर दी थी। खाड़ी के मंत्रियों से अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी की मुलाकात के बाद एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमीरात ने केरी से कहा कि वे ‘‘कुछ दिनों में संघर्ष बहाल करेंगे।’’

Advertisement

 अधिकारी ने बताया कि अमीरात ने ‘‘आईएस विरोधी अमेरिका नीत गठबंधन के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई है।’’

 एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि विमान चालक को जिंदा जला देना खाड़ी के देशों को एक करने वाली और ‘दाएश’ से संघर्ष करने के उनके प्रण को दुगुना करने वाली घटना है।’’ आइएस का मूल अरबी नाम दाएश है।

संयुक्त अरब अमीरात आने वाले दिनों में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिका नीत अभियान में अपनी हवाई कार्रवाई बहाल कर सकता है।

अमीरात ने आइएस द्वारा जॉर्डन के एक विमान चालक की हत्या के बाद हवाई कार्रवाई निलंबित कर दी थी।

 खाड़ी के मंत्रियों से अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी की मुलाकात के बाद एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमीरात ने केरी से कहा कि वे ‘‘कुछ दिनों में :संघर्ष: बहाल करेंगे।’’

 अधिकारी ने बताया कि अमीरात ने ‘‘आइएस विरोधी अमेरिका नीत: गठबंधन के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई है।’’

 एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि विमान चालक को जिंदा जला देना खाड़ी के देशों को एक करने वाली और ‘दाएश’ से संघर्ष करने के उनके प्रण को दुगुना करने वाली घटना है।’’ आईएस का मूल अरबी नाम दाएश है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इस्लामिक स्टेट, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, जार्डन, जान केरी
OUTLOOK 07 February, 2015
Advertisement