Advertisement
18 August 2016

बांग्लादेश बोला, आतंकियों का पालन-पोषण कर रहा है पाक

google

इनू ने कहा कि आतंकवाद पर पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत खराब है और पिछले कई सालों के दौरान इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। पाकिस्तान आतंकवाद का आश्रय स्थल बना हुआ है और इस बात को साबित करने के बहुत सारे सबूत हैं।

हसनुल हक भारत के दौरे पर आए उस दौरान पाक पर इस तरह की प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष वेंकैया नायडू से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद से मिलकर लड़ने की प्रतिबद्धता जताई। इसके लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान पर सहमति बनी है। हसनुल ने इस बैठक के बाद कहा कि जरूरी सूचनाओं को साझा करने से अफवाहोंझूठ और तथ्यों के तोड़-मरोड़ पर रोक लगेगी। ऐसा करने से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आपसी समझ मजबूत होगी। हक ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच कुछ जरूरी मुद्दों पर आपसी सहमति बनी है।

बैठक में नायडू ने भी कहा कि आतंकवाद से मुकाबले में सूचनाओं का प्रसार बेहद जरूरी है क्योंकि भारत और बांग्लादेश दोनों ही आतंकवाद की समस्या से जूझ रहे हैं। आपसी सहयोग से आतंक पर विजय पाई जा सकती है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आतंकवाद, पाकिस्‍तान, भारत, बांग्‍लादेश, पारस्‍परिक सहयोग, पालना, pakistan, bangladesh, india, terrorism, protection, cooperation
OUTLOOK 18 August, 2016
Advertisement