04 September 2016
चीन ने कहा, दक्षिण चीन सागर पर रचनात्मक भूमिका अदा करे अमेरिका
जी-20 देशों के समिट से पहले शी ने कहा कि चीन साउथ चाइना सी में अपने अधिकारों, हितों की रक्षा और अपनी संप्रभुता को लेकर पूरी तरह से तत्पर है।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी ने शी के हवाले से कहा, 'हालांकि चीन सभी विवादों को आम सहमति और संबंधित पक्षों से बातचीत के जरिए सुलझाने पर अडिग है। आसियान देशों के साथ मिलकर हम साउथ चाइना सी क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम रखने को तत्पर हैं।'
दोनों नेताओं के बीच बातचीत के कई घंटे बाद वाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा कि चीन और फिलीपींस के बीच अधिकार को लेकर जारी जंग के बारे में स्पष्ट बातचीत हुई। ओबामा ने शी से कहा कि अमेरिका की चीन की ओर से साइबर सिक्योरिटी को लेकर किए गए वादे पर भी नजर है।