Advertisement
04 January 2016

अफगान में भारतीय मिशन पर हमला, सभी कर्मी सुरक्षित

साभार दि इंडिपेंडेंट

समझा जा रहा है कि आतंकियों ने यह हमला मिशन के अंदर दाखिल होने के लिए किया। रविवार की रात आतंकियों ने मजार ए शरीफ स्थित भारतीय राजनयिक मिशन में घुसने की कोशिश की। आतंकियों ने वहां कई विस्फोट तथा भीषण गोलीबारी की जिसकी आवाजें पूरे इलाके में सुनाई दीं। भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला करने वाले अज्ञात हमलावरों के साथ भारतीय और अफगान सुरक्षा बल संयुक्त रूप से लोहा ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि चार या पांच हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया।

अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने कहा, मजार ए शरीफ में विशेष बल छानबीन अभियान चला रहे हैं। अभी भीषण लड़ाई जारी है। उन्होंने बताया कि बल्ख प्रांत के गवर्नर अता मोहम्मद नूर खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। एक ट्विट कर सिन्हा ने बताया कि वाणिज्य दूतावास में सभी लोग सुरक्षित हैं।

अफगान सुरक्षा बल तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की एक टुकड़ी जवाबी कार्रवाई कर रही है। सिन्हा ने बताया कि भारतीय मिशन पर रविवार को स्थानीय समयानुसार रात्रि नौ बज कर 15 मिनट पर आतंकियों ने हमला किया और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए अभियान अभी भी जारी है। दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही है और अफगान बल वाणिज्य दूतावास की इमारत में प्रवेश का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो हमलावर मारे जा चुके हैं। माना जा रहा है कि उच्च सुरक्षा वाले परिसर में घुसने का प्रयास करने वाले चार से पांच आतंकियों में से दो या तीन अब भी सक्रिय हैं। 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने कल पिछले हिस्से से वाणिज्य दूतावास में घुसने की कोशिश की और गोली चलाई। उनका निशाना चूक गया और गोली भारतीय वाणिज्य दूतावास की इमारत से करीब 100 मीटर दूर अलमास वेडिंग हॉल नामक इमारत में लगी। भारतीय परिसर को निशाना बना कर कम से कम चार से पांच रॉकेट दागे गए और कई गोलियां चलाई गईं। उनमें से कोई भी इमारत को नहीं लगी। मिली जानकारी के अनुसार अफगान सुरक्षा बलों ने बाहरी हिस्से में कड़ा सुरक्षा घेरा बना लिया है और आईटीबीपी के कर्मी परिसर के पास घेरा बनाए हुए हैं। 

काबुल हवाईअड्डे के पास आत्मघाती हमला

काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाली एक गली में आज एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। अफगानिस्तान की राजधानी में हमलों की एक लहर के दौरान यह ताजा हमला है। किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अफगानी सुरक्षाबल मजार-ए-शरीफ शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के निकट घंटों लंबी घेरेबंदी को समाप्त करने में जुटे हैं। 

अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया काबुल हवाई अड्डे के समीप हमलावर ने अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट कर लिया। हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्‍होंने कहा कि यह विस्फोट इलाके से गुजर रहे विदेशी बलों के एक काफिले को निशाना बनाकर किया गया, लेकिन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अफगानिस्तान, मजार ए शरीफ, भारतीय राजनयिक मिशन, अज्ञात हमलावर, आतंकी हमला, भीषण लड़ाई, सुरक्षा बल, छानबीन, भारतीय राजदूत, वाणिज्य दूतावास
OUTLOOK 04 January, 2016
Advertisement