Advertisement
23 September 2018

ईरान में हुए आंतकी हमले में 29 की मौत, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी, ईरान ने अमेरिका पर लगाया आरोप

ईरान में शनिवार को वार्षिक सैन्य परेड पर आतंकवादियों के हमले में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 29 लोग मारे गए। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। जबकि ईरान ने क्षेत्र में अमेरिका के एक सहयोगी पर हमले का आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार दक्षिण पश्चिमी शहर अहवाज में यह हमला तब हुआ जब देश ने पूर्व इराकी शासक सद्दाम हुसैन के कार्यकाल के दौरान इराक के साथ हुए 1980-1988 के युद्ध की शुरुआत की वर्षगांठ मनाई जा रही थी। हमले के बाद राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ‘‘कड़ा जवाब’’ देने की चेतावनी दी।

रूहानी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, ‘‘इस छोटे से खतरे पर ईरान का जवाब कड़ा होगा। जिन लोगों ने इन आतंकवादियों को सहयोग दिया, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’

Advertisement

इसके अलावा ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने एक ट्वीट में कहा कि इराकी सीमा के पास यह हमला ‘‘विदेशी सरकार द्वारा भर्ती, प्रशिक्षित किए गए और हथियारों से लैस आतंकवादियों’’ ने किया है।

अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने लिखा, ‘‘ईरान ऐसे हमलों के लिए आतंकवाद के क्षेत्रीय प्रायोजकों और उनके अमेरिकी आकाओं को जिम्मेदार ठहराता है।’’
जरीफ ने यह स्पष्ट नहीं किया कि हमले के लिए कौन-सा क्षेत्रीय देश जिम्मेदार है, लेकिन ईरान के एलीट रेवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि हमलावर चिर प्रतिद्वंद्वी सुन्नी देश सऊदी अरब द्वारा वित्त पोषित थे।

वहीं दूसरी ओर इस्लामिक स्टेट की प्रचार एजेंसी अमाक ने कहा, ‘‘इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने दक्षिणी ईरान के अहवाज शहर में ईरानी सुरक्षाबलों पर हमला किया।’’

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि 29 लोग मारे गए और 57 अन्य घायल हुए हैं।

आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर है। हमले के शिकार लोग परेड देखने पहुंचे थे।

सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबोल्फज्ल शेकारची ने कहा, ‘‘चार आतंकवादियों में तीन को मौके पर ही ढेर कर दिया गया तथा चौथा अन्य घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

खुजेस्तान के उप गवर्नर अली हुसैन ने आईएसएनए समाचार एजेंसी को बताया कि मारे गए लोगों में ‘‘आठ से दस’’ सैनिकों के साथ एक पत्रकार भी शामिल है।

रुहानी की ट्रंप को चेतावनी
ईरान-इराक युद्ध की वर्षगांठ के मौके पर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के साथ टकराव की स्थिति में वैसी ही असफलता मिलेगी जैसी कभी इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को मिली थी। यानी ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर वह उससे टकराया तो उसका हश्र भी इराक जैसा ही होगा। ईरान के पास उपलब्ध मिसाइलों पर अमेरिका द्वारा आपत्ति जताने पर राष्ट्रपति रुहानी ने कहा कि ईरान अपने मिसाइयों सहित रक्षात्मक हथियारों को कभी खत्म नहीं करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ईरान, आंतकी हमला, इस्लामिक स्टेट, अमेरिका, हसन रुहानी, जावेद जरीफ, डोनास्ड ट्रंप
OUTLOOK 23 September, 2018
Advertisement