इराक: बगदाद के व्यस्त बाजार में कार बम विस्फोट, 34 लोगों की मौत
इराक की पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की है। इराकी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका शहर के एक व्यस्त बाजार में हुआ जहां आमतौर पर लोगों की अच्छी-खासी भीड़ होती है। बुधवार को बाजार में सुबह के समय हुये इस विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं। फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक 34 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। हमले की तीव्रता और उसमें घायल हुए लोगों की स्थिति देखते हुए इराकी अधिकारियों को मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।
आज हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। लेकिन हाल के दिनों में क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के बढ़ते दखल को देखते हुए माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे भी उसी का हाथ है। आमतौर पर देखा गया है कि इस्लामिक स्टेट शिया मुसलमानों को लक्ष्य कर अकसर ऐसे हमले करता रहा है। हाल के दिनों में इराकी सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे से बगदाद के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों को मुक्त कराया है जो कि 2014 से इस्लामिक स्टेट के कब्जे में था। अब भी पश्चिमी इराक के ज्यादातर इलाकों पर जिहादियों का ही नियंत्रण है और वह सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में लगातार बम धमाके करते रहते हैं।