06 May 2018
पाकिस्तान के गृह मंत्री एहसान इकबाल पर चली गोली, हुए घायल
File Photo
पाकिस्तान के गृह मंत्री एहसान इकबाल को रविवार को एक रैली में गोली मारे जाने की खबर है। एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान मीडिया का कहना है कि यह घटना नरोवाल शहर के कांजरुर तहसील में हुई है। मंत्री पर हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें गोली तब मारी गई जब वह अपने वाहन में बैठ रहे थे। गोली उनके बांह में लगी है।
उनके रिश्तेदार इकबाल ने बताया कि उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह खतरे से बाहर हैं। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने बताया कि हमलावर की उम्र 20-22 साल है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि पाकिस्तान में 10 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को ऐसे ही एक रैली के दौरान हमला किया गया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी।