Advertisement
01 May 2015

सऊदी में नए वारिस की अदालत का शाही अदालत में विलय

गूगल

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि युवराज मोहम्मद बिन नायेफ के प्रस्ताव के आधार पर शाह सलमान (79) ने गुरुवार को युवराज की अदालत को शाही अदालत के साथ जोड़ने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि 55 वर्षीय शक्तिशाली गृह मंत्री मोहम्मद बिन नायेफ को 69 वर्षीय मोकरेन बिन अब्दुल अजीज बिन सऊद की जगह पर नया युवराज नियुक्त किया गया था। सरकार के पुनर्गठन और मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत सलमान ने अपने एक पुत्र मोहम्मद बिन सलमान को उप युवराज नामित किया ताकि उनके निधन के बाद ताकत नई पीढी के पास जाए। मोहम्मद देश के रक्षा मंत्री हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सऊदी अरब, शाह सलमान, उत्तराधिकारी, अदालत का विलय शाही अदालत में, मोहम्मद बिन नायेफ, मोहम्मद बिन सलमान, Saudi Arabia, Shah Salman, successor, court merged the royal court, Mohammed bin Nayef, Mohammed bin Salman
OUTLOOK 01 May, 2015
Advertisement