सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म "ऊंचाई" का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म के निर्देशक होंगे सूरज बड़जात्या, जो फिल्मी पर्दे पर कई सालों के बाद वापसी करेंगे। इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है।
ट्रेलर का लिंक : <iframe width="932" height="492" src="https://www.youtube.com/embed/rerwio14Fes" title="Uunchai - Official Trailer | Amitabh Bachchan, Anupam Kher, Boman Irani | Rajshri Movie" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
फिल्म तीन सीनियर सिटीजन दोस्तों के माउंटेनियरिंग अनुभव से जुड़ी होगी। यह तीनों दोस्त, अपने चौथे साथी की मौत के बाद उसकी अंतिम इच्छा पूरी करने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करते हैं। इस दौरान होने वाले चुनौतीपूर्ण अनुभवों पर आधारित है यह फिल्म।
निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 वर्षों के बाद फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" का निर्माण किया था। फिल्म " ऊंचाई" की शूटिंग मुख्य रूप से नेपाल,कारगिल, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में की गई है। इसमें अन्य मुख्य किरदार नफीसा अली, नीना गुप्ता, सारिका, डैनी डेन्जोंगपा और परिणीति चोपड़ा ने निभाए हैं।
फिल्म "ऊंचाई" 11 नवम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।