मुंबई के कई गणेशोत्सव मंडल के साथ ही बीएमसी ने वार्षिक गणेशोत्सव के दौरान सड़कों पर अधिक गड्ढे करने और नगर निगम के दिशानिर्देशों का उल्लंघन के लिए ‘लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल’ पर भी जुर्माना लगाया है। इस बार बीएमसी की ओर से लालबागचा राजा मंडल पर लगा पिछले साल से अधिक है।
बता दें कि इस बार बीएमसी ने मुंबई के राजा मंडल पर 4.14 लाख का जुर्माना लगाया जो पिछले साल 3.5 लाख रुपये का था, जिसका भुगतान किया था।
BMC fines Lalbaugcha Raja, other Mandals for creating potholes during Ganeshotsav
Read @ANI story | https://t.co/frMAuUF2QX pic.twitter.com/ymC9ECDTPF
— ANI Digital (@ani_digital) September 14, 2017