31 May 2021 Newsscroll उरमूल डेयरी ने लांच किया इम्यूनिटी बूस्टर सरस गोल्डन दूध

उरमूल डेयरी ने लांच किया इम्यूनिटी बूस्टर सरस गोल्डन दूध

बीकानेर, 31 मई (वार्ता)।

राजस्थान के बीकानेर में उरमूल डेयरी (उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड) द्वारा इम्यूनिटी बूस्ट के लिए सरस गोल्डन दूध लांच किया गया है।

उरमूल डेयरी के प्रबंध संचालक एस.एन.पुरोहित ने सोमवार को बताया कि वर्तमान में चल रहे कोविड-19 कोरोनाकाल में आयुर्वेद विभाग से मिले फार्मूले के बाद हमने .5 प्रतिशत हल्दी तथा .01 प्रतिशत काली मिर्च के साथ चीनी मिलाते हुए ''रेडी टू ड्रिंक फूड'' तैयार किया है।

इस दूध को आमजन सीधा पी सकते है या फिर गरम करके भी पी सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हल्दी एक तरह से अपने आप में एंटी बायोटेक है।

वर्तमान में आम जनता के लिए कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ही सरस गोलडन दूध लांच किया गया है।

श्री पुरोहित ने यह भी बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन वर्तमान में 500 लीटर दूध बेच रहे हैं और निश्चित ही कह सकते हैं कि आम जनता को इससे लाभ हो रहा है।

उन्होंने बताया कि लोगों से अपील की है कि इम्यूनिटी बूस्टर को अपनाएं, दैनिक पीएं और अपने आपको फिट रखें, साथ ही साथ सामाजिक दूरी बनाकर कोविड गाइडलाइन की पालना करेंगे तभी हम कोरोना को हरा सकेंगे।

संजय रामसिंह वार्ता


Disclaimer :- This story has not been edited by Outlook staff and is auto-generated from news agency feeds. Source: Varta

READ MORE IN:
OUTLOOK 31 May, 2021