24 October 2020 Newsscroll पतंजलि योगपीठ पहुंचे धनसिंह रावत और चिंताला

पतंजलि योगपीठ पहुंचे धनसिंह रावत और चिंताला

हरिद्वार, 24 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत तथा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष जी.आर. चिंताला शनिवार को पतंजलि योगपीठ पहुँचे।

यहां पर आचार्य बालकृष्ण ने दोनों महानुभावों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नाबार्ड अध्यक्ष ने कहा कि पतंजलि योगपीठ ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा उत्पादित शहद तथा कृषि उत्पाद एलोवेरा का सीधा क्रय कर पतंजलि ने किसानों की आय दोगुनी करने के अपने संकल्प की ओर कदम बढ़ाया है।

उन्होंने पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का भ्रमण किया तथा पतंजलि च्यवनप्राश की गुणवत्ता की भरपूर प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए नाबार्ड 500 सहकारी समितियों को दो-दो करोड़ तक की ऋण मुहैया कराएगा।

इसके पश्चात उन्होंने पतंजलि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण कर पतंजलि द्वारा किए जा रहे शोधपरक कार्यों का जायजा लिया।

इस अवसर स्वामी रामदेव ने कहा कि बाजार में शहद के नाम पर न जाने क्या-क्या बेचा जा रहा था।

हमने किसानों से सीधा शहद खरीद कर लोगों को शुद्ध शहद उपलब्ध कराया।

साथ ही हमने किसानों को जड़ी-बूटी आधारित खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया।

इसका प्रत्यक्ष उदाहरण गिलोय है जिसे किसान काटकर फेंक देते थे।

वही गिलोय पतंजलि द्वारा अच्छे दाम पर खरीद किया जा रहा है।

इन्होंने कहा कि हमने पांच लाख लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्क्ष रूप से रोजगार दिया है तथा पांच लाख किसानों को कृषि उत्पादों के माध्यम से पतंजलि से जोड़ा है।

सं. संतोष वार्ता


Disclaimer :- This story has not been edited by Outlook staff and is auto-generated from news agency feeds. Source: Varta

READ MORE IN:
OUTLOOK 24 October, 2020