झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गणना जारी है। राज्य की सभी 81 सीटों पर आज यानी शनिवार को मतों की गणना की जा रही है। झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। पहले चरण में 66 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के दावे बंटे हुए थे। लेकिन, फिलहाल जेएमएम नीत इंडी गठबंधन आगे चल रहा है।
एक नजर झारखंड के चुनाव रुझानों और नतीजों पर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी की लड़ाई कांटे की चल रही है। मगर, कांग्रेस के भी सधा हुआ प्रदर्शन करने के कारण इंडी गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
बता दें कि बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 41 है।
कौन फिसला, कौन संभला?
शुरुआती रुझानों के मुताबिक, कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे-
• हेमंत सोरेन : आगे
• बाबू लाल मरांडी : आगे
• चंपई सोरेन : आगे
• महुआ माझी : पीछे
• धनंजय सोरेन : पीछे
वहीं, निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि मतगणना शाम चार बजे तक पूरी हो जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सबसे कम 13 दौर में मतगणना तोरपा विधानसभा क्षेत्र में होगी, जबकि चतरा सीट के लिए सबसे अधिक 24 दौर में मतगणना होगी।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी को छोड़कर किसी को भी मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। सभी केंद्रों पर मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
हेमंत सोरेन सरकार की अगर झारखंड में वापसी होती है तो यह झारखंड के इतिहास में पहली बार होगा जब किसी गठबंधन सरकार की वापसी होगी। साल 2000 में बिहार से अलग होकर झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ था।