नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढकर 7 हजार से ज्यादा हो गई है और 14,025 अन्य लोग घायल हुए हैं। अब मलबे में शायद ही किसी के जिंदा बचे होने की उम्मीद बची है।
दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त और सीबीआई के तत्कालीन डीआईजी नीरज कुमार के अनुसार मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अंडरवलर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम सरेंडर करना चाहता था। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक नीरज कुमार ने यह बात स्वीकार की है। उनका कहना है कि कुछ कारणों से जांच एजेंसी ने उसके इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया था।
जातिगत उत्पीडऩ और भेदभाव के खिलाफ मुखर होता दलित डायस्पोरा इससे चिंतित।भारतीय डायस्पोरा का यह दलित स्वर या दलित डायस्पोरा दुनिया के तमाम बड़े देशों में धीरे-धीरे मजबूत होता दिख रहा है। गैर दलित डायस्पोरा ने तो बड़ी तादाद में (सबने नहीं) अपनी राजनीति स्पष्ट कर दी है, अपना झुकाव स्पष्ट कर दिया है, दलित डायस्पोरा अभी उसके साथ खड़ा नहीं दिख रहा। भारत की नई सरकार से उसे भी अपेक्षाएं हैं। वह भी बेहतर सुविधाओं और व्यापार की संभावनाओं के प्रति आशावान है लेकिन जाति तथा जातिगत उत्पीडऩ के सवाल पर फिलहाल कोई समझौता करता नहीं दिखता।