Advertisement
01 September 2015

दर्ज है समय का विवरण

भूमंडलीकरण के इस दौर में ग्रामीण जीवन और परिवेश का धरातल काफी हद तक प्रभावित हुआ है और इसी बदलते दौर तथा हालातों को किस्सागोई तथा फैंटेसी के जरिये कथाकार हरि भटनागर ने बड़ी ही सहजता से अपने उपन्यास में दर्ज किया है। देशज ठाठ लिए उपन्यास ‘एक थी मैना एक था कुम्हार’ अपने समय का एक जरूरी विवरण प्रस्तुत करता है। इस आशय के विचार वनमाली सृजन पीठ द्वारा स्वराज संस्थान में आयोजित समीक्षा गोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त किए। हिंदी के सुपरिचित कथाकार हरि भटनागर के हाल ही में प्रकाशित एवं चर्चित उपन्यास ‘एक थी मैना एक था कुम्हार’ को केंद्र में रखते हुए विख्यात कथाकार-नाटककार असगर वजाहत ने कहा कि यह उपन्यास समाज के वर्गीय सच को सामने लाता है और यथार्य तथा फैंटेसी के दो धरातलों पर चलता है।

 

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कथाकार आलोचक संतोष चौबे ने कहा कि पूरा उपन्यास अपनी रचना में पठनीय, सुंदर और असरदार बन पड़ा है। श्री चौबे ने भी फैंटेसी को टूल के रूप में रेखांकित करते हुए कहा कि इस दृष्टि में हरि अपने कथात्मक कौशल का बेहतर ताना-बाना बुनते नजर आते हैं।

Advertisement

 

युवा आलोचक आशीष त्रिपाठी ने हरि के उपन्यास को पारंपरिक किस्सागोई लोककथा और आख्यान का अद्भुत मेल बताया। इस अवसर पर मूर्धन्य व्यंग्यकार ज्ञान चतुर्वेदी ने भटनागर के उपन्यास पर अपनी तर्क संगत टिप्पणी की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कथाकार मुकेश वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन वनमाली सृजनपीठ के संयोजक विनय उपाध्याय ने किया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: hari bhatnagar, ek thi maina ek tha kumhar, asgar wajahat, vanmaali srijan peeth, हरि भटनागर, एक थी मैना एक था कुम्हार, असगर वजाहत, वनमाली सृजनपीठ
OUTLOOK 01 September, 2015
Advertisement