Advertisement
06 July 2015

वाशिंगटन में बंगाली सम्मेलन

वार्षिक उत्तर अमेरिका बंगाली सम्मेलन 10 जुलाई से शुरू होगा जिसका आयोजन टैगोर सोसाइटी ऑफ ह्यूस्टन करने वाला है। इसमें पूरे अमेरिका से सैकड़ों बंगाली अमेरिकी हिस्सा लेने वाले हैं। आयोजन समिति के महत्वपूर्ण सदस्य पार्थसारथी चटर्जी ने कहा, ‘यह सम्मेलन 9 और 10 जुलाई को व्यापारी मंच के साथ शुरू होगा।’

 

तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन और समापन समारोह के लिए प्रख्यात संगीत निर्देशक देबज्योति मिश्र और नृत्य निर्देशक तनुश्री शंकर को एकसाथ सूचीबद्ध किया गया है, जिनके साथ कलाकारों का एक बड़ा समूह नृत्य, नाटक और गीत की प्रस्तुति देगा।

Advertisement

 

उन्होंने बताया, बड़े कलाकारों में बंग सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। श्रेया घोषाल भी यूस्टन में प्रस्तुति देने वाली हैं। सूची में सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान और उनके बेटों सहित एक चर्चित म्युजिकल ग्रुप का भी नाम शामिल है।

 

कृष्णा बोस, सुगातो बोस, स्वदेश चटर्जी और सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्यामल सेन हालिया विषयों पर सेमिनार का आयोजन करेंगे और भारत के भूत, भविष्य और वर्तमान पर प्रकाश डालेंगे। मानवता के भविष्य पर वेदांता सोसाइटी ऑफ शिकागो के मुख्य संत स्वामी इष्टमानदा व्याख्यान देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: shreya ghoshal, houston, amjad ali khan, annul bangali meet, श्रेया घोषाल, ह्यूस्टन, अमजद अली खान, वार्षिक बांग्ला सम्मेलन
OUTLOOK 06 July, 2015
Advertisement