अब नमोटेल अच्छे दिन का चुग्गा, सिर्फ 99 रुपए में मिलेगा
बंगलुरु की कंपनी नमोटेल 99 रुपये में स्मार्टफोन देने को तैयार है। कंपनी का दावा है कि उसने 99 रुपये के स्मार्टफोन नमोटेल अच्छे दिन को प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' के तहत बनाया है। हालांकि यह स्मार्टफोन का स्टॉक फिलहाल लिमिटेड ही होगा और इसे सिर्फ वो लोग ही खरीद सकेंगे जिनके पास आधार कार्ड है। यह स्मार्टफोन थ्री जी कनेक्टिविटी से लैस है और 25 मई तक इसकी बुकिंग की जा सकेगी। इसे कस्टमर्स कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन के जरिए भी बुक करा सकेंगे। हालांकि इसके लिए शिपिंग चार्ज अलग से लगेगा। स्मार्टफोन की स्क्रीन 4 इंच की है और इसमें क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ एक जीबी का रैम दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 4 जीबी की है जिसे माइक्रो एसी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32 जीबी तक किया जा सकता है। इसमें दो सिम लग सकते हैं। गापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया गया है।