कंपनियाें की तरफ से ग्राहकों को सस्ते फोन का लुभावना ऑफर जारी है। रिंगिंग बेल्स के फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के वादे के बाद डोकोस एक्स 1 ने भी बेहद सस्ता स्मार्टफोन लाने को कहा था। लेकिन यह दोनों फोन अभी तक बाजार में नहीं आए हैं। अब एक और कंपनी ने सस्ते फोन का चुग्गा फेंका है।