एयरटेल 31 मार्च तक आधार आधारित सत्यापन कर सकेगी
आधार प्राधिकरण यूआईडीएआई ने एयरटेल को ग्राहकों के आधार आधारित सत्यापन की मोहलत 31 मार्च तक बढ़ा दी है। इससे पहले एयरटेल को इस काम के लिए दस जनवरी तक का समय दिया गया था।
एयरटेल के मुताबिक, आधार प्राधिकरण के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा लेकिन यूआईडीएआई ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ई-केवाईसी लाइसेंस को फिलहाल रद्द ही रखा हुआ है। प्राधिकरण ने कहा है कि जब तक उसकी जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक इसे हरी झंडी नहीं दी जा सकती। इसके अलावा आरबीआई और दूरसंचार मंत्रालय की तरफ से भी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। यह कमियां पूरी होने के बाद ही दस फरवरी को इस पर विचार किया जाएगा।
मालूम हो कि इससे पहले भी सरकार ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बारे में एयरटेल ई-केवाईसी निलंबन के आदेश को कायम रखा था। देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एयरटेल को यूआईडीएआई से यह छूट कुछ शर्तों के साथ दी गई है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोबाइल नबंर को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च नजदीक है और काफी संख्या में एयरटेल ग्राहकों के सिमकार्ड का आधार सत्यापन पूरा नहीं हो सका है।