Advertisement
30 June 2015

मैगी को निर्यात की मंजूरी

गूगल

 

भारत में लगी रोक को लेकर इस मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी। इससे पूर्व बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी की बिक्री पर लगी रोक को जारी रखा था। हाईकोर्ट ने 12 जून के फैसले में सरकार को कंपनी की ओर से मंजूरी के लिए भेजे गए अन्य उत्पादों पर कोई निर्णय न लेने को कहा है और मामले की सुनवाई 30 जून तक के लिए स्थगित कर दी थी।

 

Advertisement

नूडल्स के अन्य ब्रांड भी जांच के घेरे में

नेस्ले के मैगी नूडल्स के बाद इंडो निसिन फूड के टॉप रैमन नूडल्स, आईटीसी के सनफीस्ट नूडल्स और सीजी फूड्स इंडिया के वाई वाई भी तय सीमा से अधिक सीसा पाए जाने को लेकर जांच के घेरे में हैं। टॉप रैमन के दमन से लिए गए नमूने की जांच गुजरात में और अन्य ब्रांड के नूडल्स के नमूनों की जांच तमिलनाडु में हुई और उसमें सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाई गई। 

 

हालांकि सभी नमूनों में मोनोसोडियम ग्लूटामेट पाया गया लेकिन टॉप रैमन के एक नमूने में तय सीमा से अधिक सीसा पाया गया।' दमन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक टंडल ने भी इस बात की पुष्टि की कि नूडल ब्रांडों के एक नमूने में तय सीमा से अधिक सीसा पाया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बॉम्बे हाईकोर्ट, मैगी, टॉप रैमन नूडल्स, maggi, bombay high court, top ramen
OUTLOOK 30 June, 2015
Advertisement