13 March 2015
सेंसेक्स ने फिर हासिल किया 29,000 का स्तर
विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच संसद में बीमा विधेयक पारित होने से विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 253 अंक की तेजी के साथ फिर से 29,000 का आंकड़ा पार कर गया है।
लगातार दूसरे दिन तेजी के बीच तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 253.35 अंक चढ़कर 29,000 का स्तर पार करते हुए 29,183.76 अंक पर पहुंच गया है। गुरुवार को सेंसेक्स में 271.24 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी।
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.75 अंक चढ़कर 8,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 8,849.75 अंक पर पहुंच गया है।