Advertisement
18 July 2016

इस बार अतिथि लंदन में रहेगा

अतिथि तुम कब जाओगे के दूसरे भाग का नाम अतिथि इन लंदन होगा। प्यार के पंचनामा के स्टार फिल्ममेकर अश्विनी धीर की अगली फिल्म अतिथि इन लंदन जल्द शुरू होगी। अश्विनी धीर अतिथि तुम कब जाओगे और सन ऑफ सरदार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। 

प्रतिभावान अभिनेता कार्तिक आर्यन प्यार के पंचनामा जैसी रोम कॉम यूथ सेंट्रिक फिल्म करने के बाद स्क्रिप्ट के चयन पर बहुत ध्यान दे रहे है, अब उन्होंने फिल्म चुनी है, अतिथि इन लंदन। फिल्म का शेड्यूल 50 दिनों होगा और फिल्म की शूटिंग लंदन और  न्यूयॉर्क में अगले महीने से शुरू होगी।

इस बीच कार्तिक ने निर्देशक-निर्माता आनंद एल राय की अगली फिल्म भी साइन की है। यह तमिल हिट सम्याल साधम फिल्म का का रीमेक हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: atithi tum kab jaoge, pyar ka panchnaama, ashwani dheer, अतिथि तुम कब जाओगे, प्यार का पंचनामा, अश्विनी धीर
OUTLOOK 18 July, 2016
Advertisement