Advertisement
25 February 2017

लिपस्टिक अंडर माई बुर्का पर फतवा

फिल्म की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने फिल्म प्रमाणन बोर्ड को जम कर कोसा है। उनका कहना है कि जनता को तय करने देना चाहिए कि फिल्म में क्या खराब है। अलंकृता का कहना है कि बोर्ड आइटम नंबर को तो स्वीकृति देता है लेकिन महिलाओं पर आधारित फिल्मों को अनुमति देना नहीं चाहती।

पहले से ही प्रमाणन बोर्ड के पास अटकी फिल्म पर जारी फतवे ने निर्माता निर्देशक की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मजलिस ए शूरा ने फिल्म से जुड़े लोगों पर कानूनी कारवाई की भी चेतावनी दी है। शूरा ने कहा है कि वह फिल्म का हर स्तर पर विरोध करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: alankrita shrivastava, lipstick under my burkha, prakash jha, fatwa, अलंकृता श्रीवास्तव, लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, प्रकाश झा, फतवा
OUTLOOK 25 February, 2017
Advertisement