Advertisement
08 June 2016

फिल्मकारों का निहलानी पर हमला, कहा, भारत को सउदी अरब बनानेे की तैयारी

google

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने फिल्म निर्माता और निर्देशकों के साथ संवाददाता सम्मेलन को बुधवार को संबोधित किया और कहा कि हमें अपनी ईमानदारी को साबित करना पड़ रहा है, यह शर्मनाक है। उन्होंने अपने अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा इनोसेंस फिल्म ब्लैक फ्राइडे ने खत्म कर दिया था। इस फिल्म से इस क्षेत्र की दिक्कतों को समझ गया था। कश्‍यप के साथ उपस्थित फिल्मकार महेश भट़ट ने कहा कि निहलानी के व्‍यवहार से लगता है कि वह भारत को सउदी अरब बनाने जा रहे हैं।

अनुराग ने कहा कि निहलानी झूठ बोल रहे हैं कि सोमवार से फिल्म का सर्टिफिकेट तैयार था, जबकि हमने मंगलवार को लीगल नोटिस के जरिए इस स्थिति को स्पष्ट करने को कहा था। महेश भट्ट ने कहा, 1973 में जब मैंने फिल्म बनाई तब समस्या आई थी। अब 30 साल बाद भी फिल्म की रिलीज में दिक्‍कत आ रही है। तब भी मुझे लड़ाई लड़नी पड़ी और उस फिल्म को अवार्ड मिला। 2016 में भी ऐसा हो रहा है, जब भारत दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि क्या भारत को सउदी अरब बनाना चाहते हैं।

इधर सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने मीडिया से कहा, मैंने सुना है कि अनुराग कश्यप ने उड़ता पंजाब के लिए आम आदमी पार्टी से पैसे लिए हैं। निहलानी ने कहा कि वह किसी तरह के राजनीतिक दबाव पर कार्य नहीं कर रहेे हैं। निहलानी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पहलाज निहलानी के बयान से ये साफ हो गया है कि वो भाजपा के कहने पर फिल्म को रोक रहे हैं। 'उड़ता पंजाब' को 17 जून को रिलीज होना था लेकिन बोर्ड की आपत्तियों के बाद इस पर विवाद बढ़ गया है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उड़ता पंजाब, रिलीज, अनुराग कश्‍यप, पहलाज निहलानी, महेश भट़ट, udta punjab, release, anurag kashyap, nihlani, mahesh bhatt
OUTLOOK 08 June, 2016
Advertisement