‘अलीगढ़’ फिल्म में एक कट लगाने को लेकर हंसल मेहता ने चिल्ला-चोट की थी। अब उन्हीं हंसल मेहता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ के दस कट को आसानी से मान लिया है।
इसी हफ्ते रीलिज होने वाली फिल्म पोस्टर बॉय का सब्जेक्ट बोल्ड है यह तो ट्रेलर देख कर ही समझ आ रहा है। खबर यह नहीं है, खबर यह है कि इस फिल्म में सिर्फ एक कट लगा है। यानी फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने संस्कार की ठेकेदारी छोड़ दी है।
17 जून, 2016 को रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब में बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म में करीब 89 कट लगाए। कमेटी द्वारा फिल्म के नाम से 'पंजाब' शब्द को हटाने को कहा गया था। कमेटी को फिल्म के एक गाने पर भी आपत्ति थी। कमेटी का मानना था कि फिल्म में पंजाब का या फिर पंजाब के चुनाव का कोई जिक्र नहीं होना चाहिए।