Advertisement

सेंसर बोर्ड के 'रंगीला राजा' में लगाए 20 कट से नाराज पहलाज निहलानी पहुंचे हाईकोर्ट

सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अपनी आगामी फिल्म रंगीला राजा में लगे 20 कट से काफी नाराज हैं। पहलाज...
सेंसर बोर्ड के 'रंगीला राजा' में लगाए 20 कट से नाराज पहलाज निहलानी पहुंचे हाईकोर्ट

सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अपनी आगामी फिल्म रंगीला राजा में लगे 20 कट से काफी नाराज हैं। पहलाज निहलानी खुद फिल्म ‘उड़ता पंजाब पर सेंसर बोर्ड अध्यक्ष रहते हुए बेरहमी से कैंची चलाने के लिए काफी विवादों में रहे थे। अब अपनी फिल्म पर लगे कट के बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

जिस तरह से सेंसर बोर्ड ने प्रतिक्रिया दी वह निराशाजनक

 निहलानी ने पूर्व में बी ग्रेड फिल्में भी की हैं और सेंसर बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल काफी विवादित रहा था। रंगीला राजा पर सेंसर की कैंची चलाने पर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म पर जिस तरह से सेंसर बोर्ड ने प्रतिक्रिया दी है, वह निराशाजनक है। मैं ऐसी फिल्में नहीं करता हूं जिन पर सेंसर को आपत्ति हो।

एक बार फिर बड़े पर्दे पर गोविंदा और पहलाज निहलानी की जोड़ी

'रंगीला राजा' के साथ 25 सालों के बाद गोविंदा और पहलाज निहलानी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटी है। इस फिल्म को पहले तो सेंसर बोर्ड में 40 से अधिक दिनों तक लटकाया गया, जिस पर भी निहलानी ने दुश्मनी निकालने की बात कही थी।

पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि आमिर खान और प्रसून जोशी मित्र हैं, इसलिए ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को सेंसर बोर्ड ने तुरंत पास कर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad