Advertisement
03 July 2015

समीक्षा - रंगीले की रंगीनियत

जॉली एलएलबी और फंस गए रे ओबामा निर्देशित करने वाले सुभाष कपूर ने दो लफूट किस्म के लड़कों को लेकर एक मनोरंजक कथा गढ़ी है। मनोज-बबली की हत्या की झलक लिए यह फिल्म हरियाणा के मिजाज को भांपती है। वहां की मानसिकता और संस्कृति का जायजा लेती है। सुभाष कपूर ने दर्शकों के लिए खूब सारे ‘ट्विस्ट एंड टर्न्स’ भी रखें जिससे दर्शक बंधे रह सकें। स्थानीय विधायक की दबंगाई, प्रेमी जोड़ों पर कहर और देसी टाइप का ऑरकेस्ट्रा करने वाले दो लड़के कैसे इन सब परिस्थिति में फंस कर अंत में विजेता बनने हैं यह देखने लायक है। इन दो लड़कों की किस्मत से एक और लड़की बेबी के तार भी जुड़े हैं जो अपना बदला लेने के लिए इन दोनों का इस्तेमाल करना चाहती है। तीनों मिल कर अपना बदला ले रहे हैं और उन्हें पता ही नहीं है कि किस्मत दस साल पुरानी कड़ी को फिर जोड़ने के लिए तैयार है। फिल्म में एक्शन-इमोशन का भरपूर तड़का है। संवाद भी हंसाने के लिए पर्याप्त हैं और कुछ-कुछ सेमी पोर्न टाइप भी जो आपको अंधेरे में झेंपा दें।

 

कल रात माता का ई-मेल आया है, माता ने मुझे फेसबुक पे बुलाया है गाना जितना मजेदार है, उतनी ही मजेदार उसकी सिचुएशन है। गांव के एक लड़के को कीनिया का वीज मिलने की खुशी में यह गाना बजाना हो रहा है। फिल्म में गुड्डू रंगीला के चरित्र को स्थापित करने के लिए यह बिलकुल मुफीद है।

Advertisement

 

गुड्डू रंगीला बहुत ही रंगीनियत से भरी फिल्म है। यह फिल्म रंगीला (अरशद वारसी) से ज्यादा बिल्लू पहलवान (रोनित रॉय) की है। अरशद संवाद अदायगी की अपनी परफेक्ट टाइमिंग और सहजता के लिए याद रह जाएंगे तो रोनित ठेठ हरियाणी अंदाज को आखिरी तक निभाने ले जाने के लिए। बिल्लू के किरदार को उन्होंने सच में फिल्म में जिया है। इसके अलावा बंगाली के किरदार में दिब्येंदू भट्टाचार्य ने भी अपनी पकड़ को बना कर रखा है। गुड्डू (अमित साध) और बेबी (अदिति राव हैदरी) के लिए फिल्म में जितना करने को था उन्होंने उससे भी कम किया है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: guddu rangeela, ronit roy, arshad warsi, amit sadh, aditi rao hydari, Subhash kapoor, गुड्डू रंगीला, रोनित रॉय, अरशद वारसी, अमित साध, सुभाष कपूर, अदिति राव हैदरी
OUTLOOK 03 July, 2015
Advertisement