26 April 2017
लेखिका कंगना
हंसल मेहता खुद प्रतिभावान निर्देशक हैं और उन्हें प्रतिभा की कद्र भी है। सिमरन में कंगना के साथ काम कर वह खुश हैं। उनका कहना है, कंगना में अथाह प्रतिभा है। मैं उनसे क्वीन फिल्म के बाद से बहुत प्रभावित था। वह अच्छी अभिनेत्री तो हैं ही साथ ही उनका लेखन भी शानदार है। उनमें चरित्रों के बारे में गहरी समझ है।
हंसल कंगना के साथ काम कर के इतना खुश है कि सिमरन फिल्म आने से पहले ही वह तय कर चुके हैं कि इस फिल्म का दूसरा भाग बनाएंगे और कंगना को ही लेंगे।