‘अलीगढ़’ फिल्म में एक कट लगाने को लेकर हंसल मेहता ने चिल्ला-चोट की थी। अब उन्हीं हंसल मेहता ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ के दस कट को आसानी से मान लिया है।
फिल्म निर्देशक हंसल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सिमरन' का टीजर आज लॉन्च हो गया है। इसमंं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना बेहद बेबाक, बबली और बिंदास अवतार में नजर आ रही हैं। फिल्म में कंगना रनौत एक गुजराती लडकी प्रफुल पटेल की उर्फ सिमरन की भूमिका में नजर आ रही हैं, जो अमेरिका में रहती है।
कंगना रणौत आने वाली फिल्म सिमरन में लीड रोल तो करेंगी ही साथ ही उनका नाम सह पटकथा लेखक के रूप में जाएगा। निर्देशक हंसल मेहता ने तय किया है कि वह कंगना को लेखिका के तौर पर भी नाम देंगे।