Advertisement

लेखिका कंगना

कंगना रणौत आने वाली फिल्म सिमरन में लीड रोल तो करेंगी ही साथ ही उनका नाम सह पटकथा लेखक के रूप में जाएगा। निर्देशक हंसल मेहता ने तय किया है कि वह कंगना को लेखिका के तौर पर भी नाम देंगे।
लेखिका कंगना

हंसल मेहता खुद प्रतिभावान निर्देशक हैं और उन्हें प्रतिभा की कद्र भी है। सिमरन में कंगना के साथ काम कर वह खुश हैं। उनका कहना है, कंगना में अथाह प्रतिभा है। मैं उनसे क्वीन फिल्म के बाद से बहुत प्रभावित था। वह अच्छी अभिनेत्री तो हैं ही साथ ही उनका लेखन भी शानदार है। उनमें चरित्रों के बारे में गहरी समझ है।

 

हंसल कंगना के साथ काम कर के इतना खुश है कि सिमरन फिल्म आने से पहले ही वह तय कर चुके हैं कि इस फिल्म का दूसरा भाग बनाएंगे और कंगना को ही लेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad