बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग और मजबूत पहचान बनाई है। आज की तारीख में वो सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री में से एक हैं। कंगना अपनी खूबसूरती, फ़िल्मों में निभाये गए अपने किरदार के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा, ‘आज सोमवार है और वह आपको मुस्कराने की कई वजह देंगी।
Video | Presenting the official teaser for #Simran. Releasing on 15 September 2017. https://t.co/AJIhivesSJ
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) 14 May 2017
‘अलीगढ' के निर्देशक ने पहले फिल्म का पहला पोस्टर भी ट्विटर पर साझा किया। जिस पर लिखा था, ‘मीट द मनीबेन फ्रॉम अमेरिका ऑन सितंबर 15। निर्माता भूषण कुमार की फिल्म का टीजर महज कुछ घंटों के भीतर ही दर्शकों के दिलों पर छा गया। यू-ट्यूब पर लगातार दर्शक इसे देख रहे हैं और 12 घंटे के भीतर करीब दो लाख 29 हजार लोग इसे देख चुके हैं। फिल्म 15 सितंबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी।
इसके अलावा कुछ देर पहले कंगना ने माधुरी दीक्षित संग अपनी एक तस्वीर साझा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी है। कंगना ने कैप्शन में लिखा, एक सच्चे प्रेरक होने के लिए धन्यवाद और सबसे खूबसूरत मुस्कुराहट के लिए आपको ढेर सारा प्यार।