Advertisement

मुझे जिंदगी में हर चीज लड़कर ही मिली है: कंगना रनौत

मंगलवार को उनकी आने वाली फिल्म 'सिमरन' का ट्रेलर लांच हुआ। इस मौके पर उन्होंने तमाम बातें रखीं।
मुझे जिंदगी में हर चीज लड़कर ही मिली है: कंगना रनौत

कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर हुई तीखी बहस में भी उनका नाम चर्चा में रहा। अब कंगना की नई फिल्म आने वाली है। सिमरन। हंसल मेहता ने इसे डायरेक्ट किया है।

मंगलवार को लांच हुए फिल्म के ट्रेलर के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जिंदगी में हर चीज पाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी।

पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मेरा सफर थोड़ा अलग रहा है। जब मैं मुंबई के लिए फ्लाइट में थी, तब मेरे दिमाग में वो सवाल चल रहे थे, जो मुझसे प्रेस कांफ्रेंस में पूछे जा सकते हैं। मैंने सोचा कि क्या सच में मेरा सफर अलग है या सिर्फ मैं हूं जिसे ऐसा लगता है?'

'क्वीन' की अभिनेत्री ने कहा, 'एक बात जो मुझे लगती है कि जिंदगी में हर चीज को पाने के लिए मुझे लड़ाई लड़नी पड़ी या लड़नी पड़ती है, यहां तक कि छोटी से छोटी चीज को भी पाने के लिए। पता नहीं ऐसा क्यों होता है। हो सकता है मेरी किस्मत में ही ऐसा हो लेकिन अब मैंने इससे समझौता कर लिया है।'

कंगना ने कहा कि लोग उन्हें तरह-तरह के टैग देते हैं लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, 'आप में से बहुतों को लगता है कि मैं लड़ाकू हूं, विद्रोही हूं लेकिन जो चीज मेरी है, उसे तो मैं लेकर ही रहूंगी। चाहे लड़कर या किसी और तरीके से।'

फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि डायरेक्टर हंसल मेहता ने फिल्म 'गैंगस्टर' के बाद एक फिल्म के लिए मुझसे बात की थी। मेहता ने कहा कि मुझे विश्वास था कि कंगना हां कहेंगी लेकिन उन्होंने तब मना कर दिया था।

फिल्‍म के संवाद और कहानी लेखन को लेकर विवाद भी चल रहा है। इस फिल्म में लेखक के क्रेडिट में अपूर्व असरानी के साथ कंगना का नाम लिखे जाने पर अपूर्व ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इस पर कंगना ने कहा कि लेखक अपूर्व असरानी ने ही उन्हें संवाद लेखन का श्रेय लेने के लिए कहा था।

बता दें कि फिल्म 'सिमरन' 15 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में भी वो 'क्वीन' की रानी की तरह बिंदास और मुक्त नजर आ रही हैं।

'सिमरन' का ट्रेलर-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad