रणबीर को लेकर नहीं डरती कैटरीना
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म तमाशा में दीपिका पादुकोण के साथ उनकी जोड़ी खूब जम रही है। इस जोड़ी के चर्चे इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि रणबीर और दीपिका पहले एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे। इसके बाद दोनों अलग हुए और रणबीर कैटरीना की झोली में आ गिरे। जब कैटरीना से दोनों के बारे में पूछा गया तो सिर्फ इतना ही कहा, किसी को भी किसी के साथ काम करने की स्वतंत्रता है।
यह बोलते वक्त कैटरीना के दिल पर क्या गुजरी होगी यह तो वही जाने। क्योंकि खबर है कि रणबीर-दीपिका की आनेवाली फिल्म तमाशा में उनके बीच दिख रही केमेस्ट्री को लेकर कैटरीना परेशान हैं।
रणबीर-दीपिका बचना ए हसीनों में साथ दिखे थे। इसके बाद दोनों की ये जवानी है दिवानी फिल्म ने खूब धूम मचाई थी। लेकिन तब तक दोनों अलग हो चुके थे। दोनों की जोड़ी टूटने का दर्शकों को मलाल यह भी है कि एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में दावा किया गया था कि रणबीर-दीपिका की जोड़ी बॉलीवुड की दूसरी शाहरूख-काजोल की जोड़ी होगी।
एजेंसी इनपुट