आम आदमी पार्टी के पास ऐसे नेताओं की अच्छी-खासी संख्या है, जो सड़क-चौराहे से संसद तक हंगामेदार तमाशा कर सकते हैं। अब पंजाबी हास्य कलाकार से आम आदमी पार्टी के सांसद बने भगवंत मान ने संसद भवन के अंदर संवेदनशील क्षेत्र की पूरी वीडियोग्राफी फेसबुक पर डालकर सबको चौंका दिया।
दुनिया के किसी धार्मिक ग्रंथ में उपासना केंद्र में आतिशबाजी, मादक पदार्थों के सेवन और चोरी-हत्या की शिक्षा नहीं दी गई है। हर धर्म के उपासना केंद्र सर्वशक्तिमान के प्रति सम्मान, ध्यान, मानसिक शांति, संपूर्ण मानव समाज और बहुत हद तक प्राणी मात्र के लिए दया, करुणा, ममता, सहायता की प्रार्थना के केंद्र माने जाते हैं।