Advertisement
09 April 2015

मोदी की दीवानी मल्लिका

ट्वीटर

सदाबहार ‘हॉट’ हिरोइन मल्लिका शेरावत ने एक निमंत्रण पत्र की फोटो ट्वीट की है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि मैं इस निमंत्रण से अभिभूत हूं।’ इस निमंत्रण पत्र की खास बात यह है कि इसे यूनेस्को ने जारी किया है और यह नरेंद्र मोदी के भाषण सुनने का निमंत्रण है। यह इसलिए खास है क्योंकि नरेन्द्र मोदी पेरिस में यूनेस्को के मंच से भाषण देने वाले हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होना है।

हमेशा खबरों में बनी रहने की इच्छा रखने वाली मल्लिका को खबरों में बने रहने की एक और वजह मिल गई है। वह जल्द से जल्द पेरिस पहुंचना चाहती हैं ताकि मोदी को ‘लाइव’ सुना जा सके।

मल्लिका ने ट्वीट पर इस खबर का ढिंढोरा पीट दिया है। पर ठीक नहीं होता कि मल्लिका इस निमंत्रण पत्र के साथ लिफाफे का भी फोटो लगाती। क्योंकि लिफाफे पर नाम होता है और इसी से पता चलता है कि वास्तव में निमंत्रण किसको मिला है। अब पता नहीं मोदी अपनी इस दीवानी का कैसे ‘स्वागत’ करते हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मल्लिका शेरावत, नरेन्द्र मोदी, यूनेस्को, पेरिस, सिनेमा
OUTLOOK 09 April, 2015
Advertisement